Sim Card Digital KYC: 30 जून से इन सारे लोगों के सिम कार्ड बंद हो जायेंगे- जल्दी करें ये काम- 

 Sim Card Digital KYC: 30 जून से इन सारे लोगों के सिम कार्ड बंद हो जायेंगे- जल्दी करें ये काम- 

Sim Card Digital KYC: 30 जून से इन सारे लोगों के सिम कार्ड बंद हो जायेंगे- जल्दी करें ये काम- 

Sim card information, Sim card digital kyc, Sim card updates, sim card news, Sim card kyc updates, Sim card new updates, Sim card, 

WhatsApp Group                     Join Now
Telegram Group Join Now

Sim Card Digital KYC: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार, सभी मोबाइल धारकों को 30 जून तक अपना डिजिटल केवाईसी करवाना होगा। यह निर्देश प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों सिम के लिए लागू है।

डिजिटल केवाईसी क्यों जरूरी है?

ट्राई ने यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और फर्जी तरीके से सिम के इस्तेमाल को रोकने के लिए उठाया है। इस प्रक्रिया के तहत मोबाइल नंबर को आधार से लिंक किया जाएगा। इस कदम से मोबाइल सेवाओं के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलेगी।

किसे करवाना होगा डिजिटल KYC?

जिन लोगों ने पहले कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर मोबाइल कनेक्शन लिया है और अभी तक डिजिटल KYC नहीं करवाया है, उन्हें यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर आप इस कैटेगरी में आते हैं तो 30 जून से पहले अपना KYC करवा लें।

KYC न करवाने के दुष्परिणाम

अगर आपने 30 जून तक डिजिटल KYC नहीं करवाया तो 1 जुलाई से आपका मोबाइल नंबर बंद हो सकता है। इसलिए अपने नंबर को चालू रखने के लिए समय पर KYC करवाना बहुत जरूरी है।

Sim Card Digital KYC: 30 जून से इन सारे लोगों के सिम कार्ड बंद हो जायेंगे- जल्दी करें ये काम- 
Sim Card Digital KYC

कैसे करवाएं KYC?

डिजिटल KYC करवाने की प्रक्रिया बहुत आसान है:

    • 1. अपने नजदीकी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर की फ्रेंचाइजी या रिटेलर शॉप पर जाएं।
    • 2. अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाएं। याद रखें, जिस व्यक्ति के नाम पर सिम है, उसे ही जाना है।
    • 3. शॉप पर आपके अंगूठे का निशान लिया जाएगा और आधार के आधार पर KYC की जाएगी।

KYC में कितना समय लगता है?KYC करवाने में ज़्यादा समय नहीं लगता। पूरी प्रक्रिया सिर्फ़ 5 मिनट में पूरी हो जाती है। आपको बस अपना आधार कार्ड अपने पास रखना होता है।

WhatsApp Group                     Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और अभी तक डिजिटल KYC नहीं कराया है तो इसे गंभीरता से लें। 30 जून की डेडलाइन को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करें। यह न सिर्फ आपके मोबाइल नंबर को एक्टिव रखने के लिए जरूरी है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा में भी योगदान देता है। डिजिटल KYC एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो मोबाइल सेवाओं के सुरक्षित और कानूनी इस्तेमाल को सुनिश्चित करती है। यह प्रक्रिया न सिर्फ आपके निजी हित में है, बल्कि समाज और देश के लिए भी फायदेमंद है। इसलिए समय रहते अपना डिजिटल KYC करा लें और निर्बाध मोबाइल सेवाओं का आनंद लेते रहें। 

Sim KYC UpdatedClick Here 
Join WhatsappClick Here 
Join Telegram Click Here 

2 Rupee Old Note Sale: इस 2 रूपये के नोट और सिक्कें से मिनटों में बने लखपति

Airtel Recharge Free Offer: एयरटेल अपने पुराने ग्राहकों को 180 दिनों के लिए कॉलिंग और डेटा समेत सबकुछ फ्री दे रहा है-

Hero Electric Cycle: मात्र 459 रुपये के 14 आसन किस्तों पर- अपने घर लेकर आये

Electric Scooty: 30 हजार रुपये से कम कीमत में बिकने वाली- Electric Scooty- जल्दी ख़रीदे

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top