Jio Recharge Offer: मात्र 99 रुपये में 336 दिन चलने वाला Jio का सबसे सस्ता प्लान लॉन्च, कॉलिंग-डेटा अनलिमिटेड
Jio recharge, Jio recharge offers, Jio best recharge, Jio cheapest recharge plane, Jio ka sasta recharge, Jio recharge dhamaka offers, Jio best recharge plane, Jio 365 day recharge plane,
Jio Recharge Offer: आपको बता दें कि हाल ही में JioPhone प्लान्स की कीमतों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। यहां हम आपको कंपनी के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो आपको महज बेहद कम रकम में 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है।
Reliance Jio अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के अलावा JioPhone यूजर्स का भी खास ख्याल रखता है। JioPhone इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी के पास प्लान्स की लंबी लिस्ट है। हाल ही में JioPhone प्लान्स की कीमतों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। यहां हम आपको कंपनी के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जो आपको महज कम कीमतों में पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है।
Jio का 899 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान सिर्फ JioPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे JioPhone All-In-One Plans की कैटेगरी में रखा गया है। इसका यह नाम इसलिए रखा गया है क्योंकि इसमें डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ SMS और Jio ऐप्स की सुविधा मिलती है। जो कि Jio यूजर्स के लिए काफी अच्छा प्लान है।
Jio Recharge बेनिफिट्स की बात करें
इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो 899 रुपये वाले JioPhone प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह 28 दिनों के 12 पैक के बराबर है। इसमें आपको हर 28 दिनों के लिए 2 जीबी डेटा मिलता है, जो कुल मिलाकर 24 जीबी हो जाता है। आपको 28 दिनों के लिए 50-50 SMS भी दिए जाते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
अगर आप ऐसी ही सुविधाएं सिर्फ 28 दिनों के लिए चाहते हैं तो 91 रुपये का जियोफोन प्लान है। इसमें कुल 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 50 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स की मेंबरशिप मिलती है। जो यूजर्स के लिए काफी अच्छा प्लान है। और जियो यूजर्स को भी यह प्लान काफी पसंद आ रहा है।
Jio लक्की ड्रा रिचार्ज प्लान
इस लक्की ड्रा में सभी jio यूज़र्स को मात्र 91 रुपये में पूरे 336 दिन की वैलिडिटी दिया जायेगा, जो लक्की ड्रा में भाग लेंगे और लक्की कस्टमर्स में चुने जायेगें । लक्की ड्रा रिचार्ज में भाग लेने के लिए नीचे क्लिक करें ।
Read Also….
● Smart watch Offers: Only 99 रुपये में ख़रीदे Amazon पर आज रात 12 बजे तक
● Electric Cycle: गरीबों के बजट में मात्र 5999 रुपये में- Amazon पर जल्दी ऑर्डर करें
Jio लक्की ड्रा फ्री रिचार्ज | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |